बिहार में बसपा विधायक JDU में हुए शामिल, निर्दलीय ने भी नीतीश सरकार को जताया समर्थन

Nitish Kumar

पिछले साल नवंबर में राज्य में गठित राजग सरकार को समर्थन देते आए चकई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी नीतीश सरकार के बाकी बचे पूरे कार्यकाल के लिए अपना समर्थन जारी रखने की घोषणा की।

पटना। बिहार में बसपा के एकमात्र विधायक शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। वहीं, एक निर्दलीय विधायक ने भी नीतीश सरकार को अपना पूर्ण समर्थन जताया। चैनपुर से बसपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले जामा खान ने जद (यू) का दामन थाम लिया। दूसरी ओर, पिछले साल नवंबर में राज्य में गठित राजग सरकार को समर्थन देते आए चकई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी नीतीश सरकार के बाकी बचे पूरे कार्यकाल के लिए अपना समर्थन जारी रखने की घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में हो सकते हैं शिफ्ट 

बसपा विधायक के शामिल होने के बाद विधानसभा में जद (यू) का संख्या बल बढ़कर 44 हो गया। इस तरह की अटकलें जताई जा रही हैं कि खान और सिंह दोनों को ही आने वाले समय में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़