29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र, लोकसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी

om Birla
अभिनय आकाश । Jan 19 2021 5:18PM

लोकसभा का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बात की पुष्टि की। पहले चरण के अंदर 12 बैठक होगी।

संसद का बजट सत्र 2021 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसके बारे में जानकारी दी। पहले चरण के अंदर 12 बैठक होगी। दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा। जिसमें 21 बैठकें होंगी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन सबके सहयोग से चले यही हमारी कोशिश है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी संसद भवन हिंसा मामले में 2 और लोग गिरफ्तार, एक ने किया आत्मसमर्पण

संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था। सरकार ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा। इस पर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार किसानों के विरोध प्रदर्शन एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही है।<

All the updates here:

अन्य न्यूज़