कुशीनगर में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से एक बस टकरायी, एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बस में सवार कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के धनौजी कला निवासी जयराम प्रजापति (30) की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुशीनगर जिले के हाटा में गोरखपुर से तमकुही जा रही रोडवेज बस ने ढाढ़ा ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के धनौजी कला निवासी जयराम प्रजापति (30) की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक घायलों को ‘सीएचसी (हाटा)’ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया। हाटा कोतवाली के प्रभारी राम सहाय चौहान ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़