मणिपुर में सरकार बनाने की सुगबुगाहट तेज, 10 विधायकों ने राज्यपाल अजय भल्ला से की मुलाकात

Manipur
ANI
अंकित सिंह । May 28 2025 12:40PM

निशिकांत सिंह ने कहा कि मणिपुर में एनडीए के सभी विधायक लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम जनता का समर्थन भी चाहते हैं। हमने जो कागज़ दिया है उस पर करीब 22 लोगों के हस्ताक्षर हैं। राज्यपाल से मिलने के लिए 10 विधायक यहां आए हैं।

मणिपुर में सरकार बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। भाजपा के 8, एनपीपी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक सहित 10 विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल के राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। सपाम के निर्दलीय विधायक निशिकांत सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही लोकप्रिय सरकार का गठन हो जाएगा। हम राज्यपाल से अपील कर रहे हैं कि हमें लोकप्रिय सरकार चाहिए। हमने राज्यपाल को एक कागज़ भी दिया है जिस पर हम सभी ने हस्ताक्षर किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Manipur Fresh Bus Controversy | मणिपुर में केंद्र और प्रमुख संगठनों के बीच बैठक के बाद ताजा विवाद में सफलता मिलने की संभावना?

निशिकांत सिंह ने कहा कि मणिपुर में एनडीए के सभी विधायक लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम जनता का समर्थन भी चाहते हैं। हमने जो कागज़ दिया है उस पर करीब 22 लोगों के हस्ताक्षर हैं। राज्यपाल से मिलने के लिए 10 विधायक यहां आए हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा हिंसा प्रभावित राज्य में लोकप्रिय सरकार के गठन के लिए नए सिरे से उठ रहे आह्वान के बीच पार्टी विधायकों और सामुदायिक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करने के लिए मणिपुर पहुंचे थे। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पात्रा इम्फाल हवाई अड्डे पर उतरे और तुरंत ही हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर के लिए रवाना हो गए। चूड़ाचांदपुर में पात्रा ने थानलोन के भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की, जो 4 मई, 2023 को इंफाल में भीड़ के हमले में बच गए थे। उन्होंने चूड़ाचांदपुर के विधायक एल एम खौटे और ज़ोमी स्टूडेंट फेडरेशन (ZSF) के नेताओं से भी मुलाकात की। वहीं, कुछ दिन पहले मणिपुर के 21 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अलग-अलग पत्र लिखकर राज्य में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए "लोकप्रिय सरकार" बनाने का आग्रह किया था, जो अब राष्ट्रपति शासन के अधीन है।

इसे भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, गवर्नर को एयरलिफ्ट किए जाने पर बोले पूर्व CM इबोबी सिंह

इसी अपील वाले इन पत्रों पर 13 भाजपा विधायकों, 3 एनपीपी विधायकों, 3 नगा पीपुल्स फ्रंट विधायकों और विधानसभा के दो निर्दलीय सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। ये पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को 29 अप्रैल को अलग-अलग प्राप्त हुए। विधायकों ने यह भी कहा, "हमें लगता है कि मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए एक लोकप्रिय सरकार की स्थापना ही एकमात्र साधन है। सूत्र ने बताया कि चूड़ाचांदपुर के दौरे के बाद पात्रा इम्फाल लौटेंगे और यहां भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगे। पात्रा ने पिछली बार फरवरी में राज्य का दौरा किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़