गस्ती के निधन से खाली हुई कनार्टक की राज्यसभा सीट के लिए एक दिसंबर को होगा उपचुनाव: चुनाव आयोग

Election Commission

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी।

नयी दिल्ली। कोविड-19 के कारण अशोक गस्ती के निधन के बाद खाली हुई कर्नाटक की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव एक दिसंबर को होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की। गस्ती (भाजपा) का निधन 17 सितंबर को हो गया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल जून, 2026 में समाप्त होना था। 

इसे भी पढ़ें: BSP ने 7 बागी विधायकों को निकाला, मायावती बोलीं- सपा को हराने के लिए BJP को भी दे सकते हैं वोट 

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी। सामान्य प्रक्रिया की तरह मतगणना मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़