Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पहलवानों का कैंडल मार्च, बजरंग पूनिया बोले- हम आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रखेंगे

Wrestlers Protest
Creative Common
अभिनय आकाश । May 23 2023 6:56PM

बजरंग पुनिया ने कहा कि यह कुछ पति-पत्नियों का विरोध नहीं है, बल्कि यह इस देश के हजारों पहलवानों का विरोध है। बृजभूषण सिंह खुद देखेंगे कि देश भर के कितने पहलवान हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

कुछ महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान मंगलवार शाम दिल्ली में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। विरोध से पहले ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि सभी देखेंगे कि कितने पहलवान उनका समर्थन कर रहे हैं। आज कैंडल मार्च में कैंडल मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से इंडिया गेट तक व्यापक इंतजाम किए हैं। बजरंग पुनिया ने कहा कि यह कुछ पति-पत्नियों का विरोध नहीं है, बल्कि यह इस देश के हजारों पहलवानों का विरोध है। बृजभूषण सिंह खुद देखेंगे कि देश भर के कितने पहलवान हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: इंडिया गेट पर पहलवानों का कैंडल मार्च, जनता से की अपील - 'घरों में मोमबत्ती जलाकर दें साथ'

पुनिया की टिप्पणी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख के बयान को लेकर थी जिसमें उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध कुछ पति-पत्नियों के दिमाग की उपज बताया था। बृजभूषण शरण सिंह द्वारा प्रस्तावित नार्को टेस्ट की शर्त पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग पुनिया ने कहा कि भारतीय कानून महिला शिकायतकर्ताओं को नार्को टेस्ट देने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन अगर और जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें टेस्ट कराने के लिए कहा, तो वे करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Brijbhushan के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई, आज किसान और पहलवान एकजुट होकर लेंगे बड़ा फैसला, Jantar Mantar पर सुरक्षा हुई कड़ी

उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'अगर फोगट और पुनिया का भी यही टेस्ट किया जाता है तो मैं नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़