गहलोत सरकार पर बरसे गुलाब चंद कटारिया, बोले- 4-5 महीनों की घटनाओं ने सभी का दिल दहलाया

Gulab Chand Kataria
ANI Image

भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हम महिला अपराध की दृष्टि से तो बहुत लंबे समय से नंबर 1 पर चल रहे हैं लेकिन पिछले 4-5 महीनों की घटनाओं ने सभी का दिल दहला दिया है... राजस्थान की गति तो दुर्गति के रूप में ही दिखाई दे रही है।

जयपुर। राजस्थान में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम महिला अपराध की दृष्टि से तो बहुत लंबे समय से नंबर-एक पर चल रहे हैं लेकिन पिछले 4-5 महीनों की घटनाओं ने सभी का दिल दहला दिया है। दरअसल, जालोर में दलित छात्र की मौत मामले से आक्रोश तो था ही कि जयपुर में दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला सामने आया।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Dalit Death। राजस्‍थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले, दलित छात्र को न्याय नहीं मिला तो सरकार से समर्थन ले लूंगा वापस 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हम महिला अपराध की दृष्टि से तो बहुत लंबे समय से नंबर 1 पर चल रहे हैं लेकिन पिछले 4-5 महीनों की घटनाओं ने सभी का दिल दहला दिया है... राजस्थान की गति तो दुर्गति के रूप में ही दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि अब तक तो मैं भी इसे जंगलराज कहता था लेकिन अब सोचता हूं कि इससे भी खराब शब्द है क्या, जो राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए प्रयोग किया जा सकता है। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप भी कुछ कहे कि इन अपराधों को आप क्या समझते हैं ?

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में अपराधों के स्थापित हो रहे नए कीर्तिमान, शेखावत का गहलोत सरकार पर तंज 

गौरतलब है कि राजस्थान से लगातार दिल दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। जालोर जिले के दलित छात्र का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जयपुर में एक शिक्षिका को जिंदा जला दिया गया। बताया जा रहा है कि दबंगों ने स्कूल जाते वक्त शिक्षिका के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस मामले को लेकर दलित समाज में आक्रोश का माहौल है क्योंकि महिला दलित परिवार से ताल्लुक रखती थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़