FCRA उल्लंघन मामला: दीपक तलवार की करीबी यासमीन कपूर के बाद और तीन गिरफ्तार

cbi-arrests-three-more-people-in-fcra-violation-case
[email protected] । Sep 12 2019 11:16AM

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एजेंसी द्वारा तलवार की करीबी सहयोगी यासमीन कपूर को हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार देर रात तीनों गिरफ्तारियां हुईं।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने एविएशन कंसल्टेंट दीपक तलवार के एनजीओ एडवांटेज इंडिया को 90 करोड़ रुपये दिए जाने के संबंध में हुए विदेशी मुद्रा एक्सचेंज नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एजेंसी द्वारा तलवार की करीबी सहयोगी यासमीन कपूर को हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार देर रात तीनों गिरफ्तारियां हुईं। कपूर सहित गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों को गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला: कल्याण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने अदालत में दाखिल की याचिका

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को संदेह है कि तलवार के एनजीओ एडवांटेज इंडिया को मिले धन को इधर-उधर करने में कपूर की सक्रिय भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि तलवार से जुड़ी कंपनियों की रोजमर्रा के कामों की जिम्मेदारी कपूर की थी। सीबीआई ने तलवार को जुलाई में गिरफ्तार किया था, तभी से वह न्यायिक हिरासत में है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद तलवार को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके लाया गया।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर बोले चिदंबरम, किसी अधिकारी ने नहीं किया कुछ गलत, किसी की गिफ्तारी नहीं हो

इस मामला सीएसआर योजना के तहत भारत में शिक्षण और सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए मिले विदेशी धन के दुरुपयोग का है। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने छह लोगों दिल्ली की एडवांटेज इंडिया, एकोर्डिस हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, तलवार, एकोर्डिस हेल्थ के सुनील खंडेलवाल, एकोर्डिस हेल्थ के प्रबंध निदेशक रमण कपूर और एक अन्य कंसल्टेंट टी. कपूर तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

खतरे के निशान पर नर्मदा का जलस्तर, विदिशा में भी बारिश का कहर, पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़