सीबीआई ने मुंबई की अदालत से कहा, चोकसी को भगोड़ा घोषित किया जाए

cbi-told-mumbai-court-choksi-should-be-declared-a-fugitive
[email protected] । Oct 11 2019 9:32AM

सीबीआई ने अदालत से आग्रह किया कि चोकसी को भगोड़ा घोषित किया जाए औरसीआरपीसी के तहत उसकी संपत्ति जब्त की जाए।

मुम्बई। सीबीआई ने बृहस्पतिवार को यहां की एक अदालत से आग्रह किया कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित किया जाए। एजेंसी ने कहा कि वह गैर जमानती वारंट का जवाब देने में विफल रहा है। सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश वी. सी. बारदे के समक्ष आवेदन देकर एजेंसी ने कहा कि मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही ‘‘खुद को छिपाने के लिए’’ वह देश छोड़कर भाग गया।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टों से सख्ती से निबट तो रहे हैं योगी, पर अधिकारी भी बचने की तरकीबें जानते हैं

इसने कहा, ‘‘चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले रखी है ताकि अदालत की तरफ से जारी वारंट से बच सके।’’ सीबीआई ने गैर जमानती वारंट रद्द करने की चोकसी की याचिका का भी विरोध किया। सीबीआई के वकील ए. लिमोसिन ने कहा, ‘‘आरोपी फरार है... उससे पूछताछ करना हमारा अधिकार है।’’ अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर तक टाल दी।

इसे भी पढ़ें: INX मीडिया मामले में ED के समक्ष पेश हुए कार्ति चिदंबरम

सीबीआई ने अदालत से आग्रह किया कि चोकसी को भगोड़ा घोषित किया जाए औरसीआरपीसी के तहत उसकी संपत्ति जब्त की जाए। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर फर्जी तरीके से सहमति पत्र हासिल कर पीएनबी से 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़