बुधवार को सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा

CBSE exams 12th standard of economics again on Wednesday
[email protected] । Apr 24 2018 8:54PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12 वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा कल फिर से आयोजित करेगा। तकरीबन एक महीने पहले प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12 वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा कल फिर से आयोजित करेगा। तकरीबन एक महीने पहले प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसको लेकर देशभर में छात्रों और अभिभावकों ने रोष जाहिर किया था और देशभर में छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी। गत 28 मार्च को प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें आने के बाद सीबीएसई ने 25 अप्रैल को फिर से परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी। दसवीं कक्षा की गणित का प्रश्नपत्र भी लीक होने की खबरें आई थीं, लेकिन बोर्ड ने उसकी फिर से परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया।

बोर्ड के अधिकारियों ने आज बताया कि उम्मीदवार पुराने प्रवेश पत्र का इस्तेमाल करके उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में बैठेंगे, जहां वे पिछली बार बैठे थे। अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा आयोजित करने के संबंध में बोर्ड ने कहा था, ‘‘12 वीं कक्षा की परीक्षा उच्च शिक्षा और विभिन्न पेशेवर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रवेश द्वार है, जिनमें सीमित संख्या में सीटें होती हैं- इसलिये अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र के कथित तौर पर लीक होने का चंद लाभार्थियों को अनुचित लाभ देना छात्रों के व्यापक हित में नहीं होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़