भूपेश बघेल ने बताया कैसे होगा नक्सलवाद का सफाया

chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-speaks-on-naxalism
[email protected] । Aug 26 2019 3:55PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और वामपंथी अतिवाद से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह टिप्पणी की।

नयी दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि नक्सल समस्या से निपटने के लिए उनकी सरकार ‘विश्वास, सुरक्षा और विकास’ की नीति पर अमल कर रही है क्योंकि इसके बिना नक्सलवाद का सफाया नहीं हो सकता। बघेल ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और वामपंथी अतिवाद से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद और आदिवासियों इलाकों को लेकर हमारी नीति विश्वास, सुरक्षा एवं विकास की रही है। इस नीति के दम पर ही हम नक्सलवाद का सफाया करेंगे। इसके बिना हम नक्सल समस्या को खत्मनहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: लीजिये, छत्तीसगढ़ में कलेक्टर साहब बताएंगे MP, MLA को उद्घाटन करना है या नहीं

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक बघेल ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विश्वास और विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। हमने वनवासियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण कर उन्हें अधिकार संपन्न बनाया। बस्तर इलाके में जो स्कूल बंद हो गए थे या नक्सलियों द्वारा तोड़ दिए गए थे उन्हें फिर से आरंभ करवाया। बघेल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं में कमी आई है। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

उन्होंने इस बैठक में सुरक्षा, राज्यों के बीच समन्वय और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास संबंधी विषयों की ओर केंद्र का ध्यान आकृष्ट किया। बघेल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सड़क निर्माण के लिए केद्र की तरफ से 60 फीसदी की बजाय 100 फीसदी राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का मुकाबला करने के लिए हमें स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने होंगे। राज्य सरकार इस दिशा में ठोस पहल कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़