50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्ट फोन बांटने जा रहे हैं रमन सिंह

Chhattisgarh Government to Distribute Over 50 Lakh Smartphones
[email protected] । Apr 18 2018 5:54PM

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा घोषित संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत राज्य में 50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्ट फोन बांटने की तैयारी शुरू कर दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने से संचार क्रांति योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा घोषित संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत राज्य में 50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्ट फोन बांटने की तैयारी शुरू कर दी है। महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से इस योजना में राज्य की महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अगले मई महीने से शुरू होने वाले विकास यात्रा के दौरान लोगों को मुफ्त में स्मार्ट फोन देने की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में परिवारों की 40 लाख महिला प्रमुखों को और शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों की पांच लाख महिला प्रमुखों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उनके अलावा कॉलेजों के पांच लाख विद्यार्थियों को भी स्मार्ट फोन देने का लक्ष्य है।

अधिकारियों ने बताया कि देश में अपनी तरह की यह पहली योजना है। इसके अंतर्गत स्मार्ट फोन दो चरणों में वितरित किया जाएगा। प्रथम चरण में 30 लाख लोगों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अत्यंत उच्च क्वालिटी के स्मार्ट फोन लिए जा रहे हैं। राज्य में इस समय मोबाइल फोन कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों में 29 प्रतिशत के आसपास है। इस योजना के जरिए राज्य के 13 हजार 900 गांवों को मोबाइल फोन की अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में संचालित चिप्स के 11 हजार से ज्यादा सामान्य सेवा केन्द्रों के जरिए जनता को ई-गवर्नेंस की सेवाएं सुदूर गांवों तक दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि संचार क्रांति योजना में स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले लोगों को डिजिटल भुगतान अर्थात केशलेस लेनदेन की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्हें स्मार्ट फोन के जरिए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा उन योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया आदि की भी जानकारी मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़