छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के बाजार में आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है। पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग ‘शॉर्ट सर्किट’ की वजह से लगी लेकिन जांच के बाद ही इस संबंध में सटीक जानकारी मिल सकेगी।

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर के एक बाजार में मंगलवार देर रात आग लगने से 12 से अधिक दुकान जलकर खाक हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शहर के ‘सिटी कोतवाली’ थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे क्षेत्र के शनिचरी बाजार में दुकानों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

पांडेय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाए जाने से पहले एक गोदाम, कपड़ों की दुकान, खाने-पीने की कुछ दुकानों समेत 12 से 15 व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है। पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग ‘शॉर्ट सर्किट’ की वजह से लगी लेकिन जांच के बाद ही इस संबंध में सटीक जानकारी मिल सकेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़