पुनर्मतगणना मंत्री वाली टिप्पणी पर चिदंबरम का मोदी पर पलटवार

chidambaram-hits-back-at-modi-over-his-recounting-minister-taunt
[email protected] । Feb 11 2019 6:48PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि 2009 के चुनावों में शिवगंगा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ एक बार गिनती हुई थी और दोबारा कोई गिनती नहीं हुई थी।

चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा जिसमें मोदी ने संभवत: चिदंबरम को ‘पुनर्मतगणना मंत्री’ (रिकाउंटिंग मिनिस्टर) करार दिया था। चिदंबरम ने कहा कि जैसा कहा जा रहा है उसके उलट सच यह है कि 2009 में वोटों की फिर से गिनती नहीं हुई थी। चिदंबरम ने हैरत जताते हुए सवाल किया, ‘ऊंचे पदों पर बैठे लोग कितनी बार झूठ फैलाएंगे?’

इसे भी पढ़ें: चिंदबरम का NDA सरकार पर आरोप, कहा- दो-दो RBI गवर्नर को पद छोड़ने के लिए किया गया मजबूर

कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा कि 2009 के चुनावों में शिवगंगा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ एक बार गिनती हुई थी और दोबारा कोई गिनती नहीं हुई थी। निर्वाचन अधिकारी से साधारण तरीके से पता लगा लिया गया होता तो पुष्टि हो जाती कि वोटों की दोबारा गिनती नहीं हुई थी। ऊंचे पदों पर बैठे लोग कितनी बार झूठ फैलाएंगे? गौरतलब है कि मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के तिरुपुर में अपनी रैली के दौरान ‘‘पुनर्मतगणना मंत्री’’ कहकर चिदंबरम पर कटाक्ष किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़