मुख्यमंत्री चौहान ने की नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से फोन पर चर्चा

Chief Minister Chauhan discusses
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 15 2021 8:12PM

कमलनाथ ने ब्लैक फंगस बीमारी पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में अब ब्लैक फंगस बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है, इसकी रोकथाम में उपयोग में आने वाली दवाइयों की भारी कमी हो चली है, इसकी कालाबाज़ारी चालू हो चुकी है, उसको लेकर भी सरकार तत्काल कड़े कदम उठाये।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से फोन पर चर्चा कर उन्हें प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कई जिलों में बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अभी प्रदेश में जनता कर्फ्यू व प्रतिबंधों को आगे बढ़ाये जाने की आवश्यकता है ताकि कोरना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके, इस पर उन्होंने कांग्रेस से समर्थन माँगा।

 

इसे भी पढ़ें: जबलपुर पुलिस ने 1 लाख 75 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब की जप्त


फोन पर हुई चर्चा के दौरान कमलनाथ ने उन्हें कहा कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है, उसके हर निर्णय के साथ हम खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए, लोगों की जान बचाने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये, उसके हर कदम, हर निर्णय के साथ हम खड़े हैं। साथ ही कमलनाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति भयावह हो चली है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाने के, लोगों को इलाज उपलब्ध कराने के, आवश्यक साधन व संसाधन उपलब्ध कराने के व टेस्टिंग बढ़ाने के सभी आवश्यक कदम उठाये। 

 

इसे भी पढ़ें: लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा, क्या यही है कोरोना का मध्य प्रदेश मॉडल: कमलनाथ

कमलनाथ ने ब्लैक फंगस बीमारी पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में अब ब्लैक फंगस बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है, इसकी रोकथाम में उपयोग में आने वाली दवाइयों की भारी कमी हो चली है, इसकी कालाबाज़ारी चालू हो चुकी है, उसको लेकर भी सरकार तत्काल कड़े कदम उठाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नागरिकों को आसानी से बेहतर इलाज, स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसको लेकर भी सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये, साथ ही प्रदेश के नागरिकों को समय पर वैक्सीन मिले, इस दिशा में भी सरकार प्राथमिकता से कार्य करे।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़