राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरू रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Chief Minister

राज्यपाल ने कहा कि गुरू रविदास एक महान आध्यात्मिक संत थे, जिन्होंने लोगों को सामाजिक समरस्ता और भाईचारे का संदेश दिया। उनके आध्यात्मिक विचार व शिक्षाएं आज भी समाज को प्रेरणा देती हैं।

शिमला    राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरू रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि गुरू रविदास एक महान आध्यात्मिक संत थे, जिन्होंने लोगों को सामाजिक समरस्ता और भाईचारे का संदेश दिया। उनके आध्यात्मिक विचार व शिक्षाएं आज भी समाज को प्रेरणा देती हैं।

 

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि गुरू रविदास ऐसे महान संत थे जिन्होंने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और लोगों को शांति, सद्भाव और समानता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे तथा सामाजिक समानता जैसे गुणों को अपनाने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में 17 फरवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल: गोविंद ठाकुर

आबकारी नीति प्रबंधन के लिए बैठक आयोजित

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वित्त वर्ष-2022-23 की आबकारी नीति के प्रबंधन के लिए आज यहां बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी सुभासीष पन्डा, राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनूस, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभिन्न जिलों के आबकारी लाइसेंसियों ने हिस्सा लिया।

प्रधान सचिव ने राजस्व को बढ़ाने तथा विभाग की नीति के अनुसार व्यापार संचालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लाइसेंसी गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न जिलों से आए आबकारी लाइसेंसिंयों तथा प्रदेश स्थित आसवनी एवं बोतलीकरण संयत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों को आगामी कार्यवाही के लिए सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जनरल वीपी मलिक ने करगिल युद्ध में शहीद सौरभ कालिया की प्रतिमा का अनावरण किया

 इस अवसर पर लाइसेंसियों को शराब व्यवसाय के संचालन के लिए टैªक एंड टेªस सिस्टम को लागू करने के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़