मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, सभी दौरे और कार्यक्रम हुए रद्द

Shivraj singh
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Aug 16 2021 3:59PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके चलते मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम और दौरे स्थगित कर दिए गए हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके चलते मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम और दौरे स्थगित कर दिए गए हैं।  पिछले दो दिन से शिवराज के गले में तकलीफ है। जिसको लेकर डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें:CBSE बोर्ड की टॉपर वनीषा पाठक की पढ़ाई का खर्च उठाएगी शिवराज सरकार

आपको बता दें कि शिवराज सिंह के गले में दो दिनों से गले में तकलीफ बनी हैं। गले में खराश और बोलने में परेशानी हो रही है। जिसको लेकर डॉक्टर ने उन्हें वोकल रेस्ट के साथ आराम करने की सलाह दी है। वहीं डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री आज पूरे दिन बेड रेस्ट पर रहेंगे। इसी के साथ साथ तबीयत खराब होने के चलते शिवराज सिंह के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज का ऐलान, बोले- ग्वालियर में बनाया जाएगा भव्य स्मारक 

दरअसल शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे। वह विदिशा के कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने वाले थे। इसके बाद  2 बजे अशोकनगर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात करने वाले थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़