Uttar Pradesh के सहारनपुर में तालाब में डूबकर बालक की मौत

drowning in a pond
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बृहस्पतिवार को 12 वर्षीय सुफियान और 10 वर्षीय कैफ सरकड बांसदेई गांव में एक तालाब में नहाने गए थे, तभी वे गहरे पानी में चले गए।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में गांव के तालाब में नहाते समय 12 साल का एक बालक डूब गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार को 12 वर्षीय सुफियान और 10 वर्षीय कैफ सरकड बांसदेई गांव में एक तालाब में नहाने गए थे, तभी वे गहरे पानी में चले गए।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan : नाबालिग से बलात्कार के मामले में दो लोगों को 20-20 साल कारावास की सजा

जैन ने बताया कि दोनों को डूबता देख स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और उन्हें तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने सुफियान को मृत घोषित कर दिया जबकि कैफ का इलाज हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़