चिराग पासवान का दावा: NDA का संकल्प पत्र बिहार को विकसित बनाने का पूरा रोडमैप

चिराग पासवान ने एनडीए के 'संकल्प पत्र' को बिहार के अगले पाँच वर्षों के विकास का विस्तृत रोडमैप बताया, जिसमें हर जिले में उद्योग स्थापित करने का लक्ष्य है। उन्होंने विपक्ष पर बिना ठोस योजना के खोखले वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट राज्य को विकसित बनाने का वास्तविक वादा है।
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का 'संकल्प पत्र' अगले पाँच वर्षों के लिए बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के विजन के साथ एक वादा है। मनेर में बोलते हुए, पासवान ने कहा कि यह संकल्प पत्र अगले पाँच वर्षों के लिए हमारा वादा है, जिसे हम बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के विजन के साथ बना रहे हैं... हम हर जिले में उद्योग स्थापित करेंगे। हमने पूरे रोडमैप के साथ यह विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें: नीतीश का दावा: 'महिलाओं को सशक्त किया, बिहार का सम्मान बढ़ाया, अब एक और मौका दें'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए लोजपा (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि महागठबंधन का काम हम पर निजी हमले से ज़्यादा कुछ नहीं रह गया है... वह (तेजस्वी यादव) कहते हैं कि हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे। उन्हें कम से कम हिसाब तो लगाना चाहिए कि वह यह कैसे करेंगे... जब उनसे पूछा जाता है कि यह कैसे होगा, तो वह कहते हैं 'होगा', लेकिन यह ऐसे नहीं चलता... हमने पूरा रोडमैप तैयार किया है। वे लाख आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहें, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार की जनता ने फिर से एनडीए को लाने का मन बना लिया है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए के 'संकल्प पत्र' की सराहना करते हुए कहा कि यह गठबंधन के आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के विजन को दर्शाता है। X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का घोषणापत्र एक आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के हमारे विजन को स्पष्ट रूप से सामने रखता है। यह यहाँ के किसान भाइयों-बहनों, युवा साथियों, माताओं-बहनों और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के जीवन को आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
इसे भी पढ़ें: 'एक और मौका दीजिए', चुनाव से पहले नीतीश कुमार की भावुक अपील, बिहार को टॉप राज्यों में ले जाएगा हमारा गठबंधन
उन्होंने आगे कहा, "राज्य की डबल इंजन सरकार ने बिहार के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे राज्य में बड़े बदलाव आए हैं। हम इस गति को और तेज़ करने तथा सुशासन को प्रत्येक व्यक्ति की समृद्धि का आधार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे इन प्रयासों को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।"
अन्य न्यूज़












