Chirag Paswan ने गठबंधन को लेकर की बैठक, NDA में शामिल होने को लेकर चर्चा जोरों पर

Chirag Paswan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

बिहार की राजनीति में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य की राजनीति में चिराग पासवान की बड़ी भूमिका है। लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चिराग पासवान ने अहम बैठक की है जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी है।

देश में वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर पार्टियां लगातार बैठकें कर रही है। इसी बीच बिहार की राजनीति में भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपने पटना स्थित आवास में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की है। इस बैठक के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी है।

इस बैठक से पहले चिराग पासवान की मुलाकात केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ हुई थी। इस मुलाकात के बाद चिराग की बैठक होने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। माना जा रहा है कि चिराग पासवान अब एनडीए में लौट सकते है। ये भी चर्चा है कि केंद्र सरकार में क्या वो कोई मंत्री पद लेंगे। नित्यानंद राय ने बैठक के बाद कहा कि दोनों नेताओं के बीच कई बातें हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अच्छे माहौल में बैठक के लिए मिले थे और उनके बीच अच्छी चर्चा हुई।

गठबंधन पर होगा फैसला

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद चिराग पासवान का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन पर फैसला लेने के लिए पार्टी ने फैसला मुझे लेने के लिए कहा है। आने वाले दिनों में दो-तीन बैठकें ली जाएंगी, जिसके बाद गठबंधन को लेकर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर समय समय पर बीजेपी का समर्थन करता आया हूं। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन किसके साथ करना है इस पर आने वाले समय में फैसला किया जाएगा। 

दिल्ली के लिए रवाना चिराग

इस बैठक के बाद चिराग पासवान दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। उन्होंने दिल्ली जाने से पहले कहा कि मंत्री बनना मेरी प्राथमिकता नहीं है। अंतिम फैसला होने से पहले तक गठबंधन पर अधिक बोलने से उन्होंने परहेज किया। माना जा रहा है कि दिल्ली में वो कई बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़