लोजपा में बगावत पर बोले चिराग- लड़ाई लंबी है, पीठ पीछे मेरे खिलाफ साजिश हुई

Chirag paswan
अंकित सिंह । Jun 16 2021 3:34PM

उन्होंने कहा कि लोजपा को जनता का समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान, उससे पहले भी, उसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा और खास तौर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) द्वारा हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास निरंतर किया जा रहा था।

लोजपा में बगावत के बीच आज रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हालिया घटना परेशान करने वाली है। लेकिन लड़ाई लंबी है। उन्होंने कहा कि हमने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया और हम कामयाब रहे। भले ही हमें सीट नहीं मिली लेकिन हम 6% वोट हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि लोजपा को जनता का समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान, उससे पहले भी, उसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा और खास तौर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) द्वारा हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास निरंतर किया जा रहा था।

चिराग ने कहा कि पिता की मौत के बाद चुनाव में उतरना सबसे कठिन था। अपने चाचा पशुपति पारस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी के लिए संघर्ष नहीं करना चाहते हैं। उनलोगों ने चुनाव के दौरान पार्टी के लिए कुछ नहीं किया। मेरी पार्टी के कई और सांसद अपने व्यक्तिगत चुनाव में व्यस्त थे। चिराग ने साफ तौर पर कहा कि एलजेपी को पहले भी तोड़ने की कोशिश हुई। हमने नीतीश कुमार के सामने घुटने नहीं टेके। जदयू ने लोजपा तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमने चाचा से लगातार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया। चाचा ने चुनाव प्रचार में साथ नहीं दिया। मेरे पीठ पीछे मेरे खिलाफ साजिश हुई है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार कोशिश करता रहा कि पार्टी और परिवार दोनों को मैं एकजुट रहे। 

इसे भी पढ़ें: चाचा-भतीजे में छिड़ी जंग, चिराग ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, समर्थकों ने किया पशुपति के घर का घेराव

चिराग ने कहा कि भविष्य में कानूनी लड़ाई लड़नी होगी। पार्टी ही मेरा परिवार है। पार्टी में अनुशासन की जरूरत है। अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि विवाद को बंद कमरे में सुलझाना चाहता था। चाचा कहते तो मैं उन्हें संसदीय दल का नेता बनवा देता लेकिन उन्होंने जो तरीका अपनाया वह गलत है। पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है। पापा ने पार्टी को बहुत संघर्ष के साथ बनाया, गरीबों की आवाज बनना चाहते थे। उन्होंने बार-बार कहा कि पार्टी और परिवार में बंटवारा जदयू के द्वारा ही किया गया है। हमें आपस में लड़वाया गया है ताकि हम आगे ना बढ़ पाए। जदयू के द्वारा बांटने और राज करने की रणनीति अपनाई जाती है। उन्होंने कहा कि मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं। जब मैं अकेले चुनाव लड़ने में नहीं डरा तो अब भी नहीं डरूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू ने दलित-महादलित को भी बांटा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़