चुघ ने राम मंदिर निर्माण का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा

Tarun Chugh
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भगवान श्री राम राष्ट्रीय गौरव हैं लेकिन दुर्भाग्य से, कांग्रेस इससे दूर रहने का निर्णय लेकर इस समारोह का राजनीतिकरण कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा ‘देश की आस्था के प्रतीकों का अपमान’ करते रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ‘‘राजनीतिक समारोह’’ बताने के लिए राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि यह उनके ‘‘राम विरोधी’’ रुख को दर्शाता है।

चुघ ने कहा कि कांग्रेस भारतीय सांस्कृतिक लोकाचार के खिलाफ ‘हमेशा विभाजनकारी राजनीति’ करती है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह राष्ट्रीय आस्था का विषय है जिसमें सभी जातियों और समुदायों के लोग भाग लेंगे। भगवान श्री राम राष्ट्रीय गौरव हैं लेकिन दुर्भाग्य से, कांग्रेस इससे दूर रहने का निर्णय लेकर इस समारोह का राजनीतिकरण कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा ‘देश की आस्था के प्रतीकों का अपमान’ करते रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़