कैब कानून के विरोध में प्रदर्शन: जामिया में पांच जनवरी तक छुट्टी, परीक्षा रद्द

citizenship-act-protest-jamia-postpones-semester-exams-scheduled-today
[email protected] । Dec 14 2019 4:16PM

नागरिकता (संशोधन) कानून 2019 के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन और विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पांच जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी, सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया। कानून के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को संसद की तरफ मार्च करने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस और छात्रों में संघर्षहो गया।

नयी दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन और विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पांच जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी और सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आने वाले समय में नयी तारीखों की घोषणा की जाएंगी। 16 दिसम्बर से पांच जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। विश्वविद्यालय छह जनवरी 2020 से खुलेगा।’’

इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन को लेकर अलीगढ़ विश्वविदयालय में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

कानून के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को संसद की तरफ मार्च करने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस और छात्रों में संघर्ष हो गया। इससे विश्वविद्यालय एक तरह से युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़