बसवराज बोम्मई मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, राज्यपाल ने मंत्रियों को दिलाई शपथ, नहीं बना कोई भी उपमुख्यमंत्री

Karnataka Cabinet

कर्नाटक के बसवराज बोम्मई मंत्रिमंडल में 29 मंत्री शामिल हो गए हैं। लेकिन किसी को भी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है।

बेंगलुरू। कर्नाटक में बसवराज बोम्मई मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार हो गया है।  राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। बता दें कि बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल में 29 मंत्री शामिल हो गए हैं। लेकिन किसी को भी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: जयपुर दौरे पर आए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार, मुख्यमंत्री गहलोत से की चर्चा 

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई ने दिल्ली दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि जेपी नड्डा के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई। 

बोम्मई मंत्रिमंडल में ओबीसी के सात, एससी के तीन, एसटी के एक, वोक्कालिगा के सात, लिंगायत समुदाय के आठ, एक रेड्डी और एक महिला विधायक को जगह मिली। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़