इस्तीफा देना चाहते थे सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार ने रोक लिया

Uddhav
creative common
अभिनय आकाश । Jun 27 2022 7:03PM

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे। हालांकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम उद्धव को इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया।

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के बीच अब सूत्रों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी स्वत: संज्ञान लेते हुए किसी भी समय फ्लोर टेस्ट की बात कह सकते हैं। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन पवार कि वजह से ऐसा नहीं किया। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे। हालांकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम उद्धव को इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि उद्धव ने सोशल मीडिया पर आकर संबोधन दिया वो उस वक्त भी इस्तीफा देना चाहते थे। 

इसे भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें किसी दिन हमारी आंखों में देखना ही होगा, दूसरा फ्लोर टेस्ट तब होगा

बालासाहेब के हिंदुत्व की जीत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बोले एकनाथ शिंदे

शिंदे खेमे को एक बड़ी राहत देते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई तक अयोग्यता की कार्यवाही पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। उपसभापति की सोमवार की समय सीमा शिवसेना के बागी नेताओं को अब 12 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बागी विधायकों की अयोग्यता की कार्यवाही 12 जुलाई तक टालने के बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, "यह बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और आनंद दिघे के विचारों की जीत है।" शिंदे गुट के एमवीए सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए जल्द ही राज्यपाल से संपर्क करने की संभावना है। शिवसेना के बागी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर जोर दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सियासी ड्रामे के बीच संजय राउत को ED का समन, आदित्य ठाकरे बोले- ये राजनीति नहीं, सर्कस बन गया है

जो लोग यहां से भाग गए और खुद को बागी बता रहे हैं: आदित्य 

आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो लोग यहां से भाग गए और खुद को बागी बता रहे हैं, अगर उन्हें बगावत करनी थी तो यहां करना चाहिए था। उन्हें इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए था। दूसरा फ्लोर टेस्ट तब होगा जब वे मेरे सामने बैठेंगे, मेरी आंखों में देखेंगे और कहेंगे कि हमने क्या गलत किया। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से जब पूछा गया कि उन्हें कितना विश्वास है कि एमवीए सरकार नहीं गिरेगी जिस पर उन्होंने कहा कि हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं। सबका प्यार है हमसे। विश्वासघात करने वाले नहीं जीतते। जो भाग जाते हैं वे जीतते नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़