CM योगी ने मां की भावुक अपील सुन अधिकारियों को दिए निर्देश, तत्काल कैंसर उपचार की करवाई व्यवस्था

Yogi
ANI
अभिनय आकाश । Sep 29 2025 12:37PM

महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका परिवार इतना गरीब है कि इलाज का खर्च नहीं उठा सकता और उसके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों को मरीज को सरकारी एम्बुलेंस से लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान भेजने का निर्देश दिया, जहाँ उसका इलाज शुरू हो चुका है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने 'जनता दर्शन' के दौरान उस समय भावुक हो गए जब कानपुर की एक बुजुर्ग महिला ने अपने कैंसर पीड़ित बेटे के लिए मदद की गुहार लगाई। महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका परिवार इतना गरीब है कि इलाज का खर्च नहीं उठा सकता और उसके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों को मरीज को सरकारी एम्बुलेंस से लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान भेजने का निर्देश दिया, जहाँ उसका इलाज शुरू हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: 'मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है...' बरेली बवाल पर CM योगी की हुंकार

मुख्यमंत्री ने जन शिकायत निवारण शिविर में जनसुनवाई की। प्रदेश भर से 50 से ज़्यादा लोग उनसे मिलने आए। मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इनमें एक बुज़ुर्ग माँ भी शामिल थीं जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी से अपनी पीड़ा साझा की। उनकी आवाज़ में दुःख था, लेकिन जब उन्होंने मुख्यमंत्री को करुणा से सुनते देखा तो उनकी आँखों में शांति झलक रही थी। मानवता की सेवा को ईश्वर की सेवा मानने वाले और प्रदेश की 25 करोड़ जनता को अपना परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री इस बुज़ुर्ग महिला की दुर्दशा देखकर बहुत दुखी हुए। 

इसे भी पढ़ें: 'आई लव मोहम्मद' प्रदर्शन पर बोले यूपी के मंत्री, योगी सरकार में कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता

कानपुर के रायपुरवा की एक 63-64 वर्षीय महिला ने मुख्यमंत्री से कहा, "मेरे छोटे बेटे को कैंसर है। हम गरीब हैं और इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। हमारे पास आयुष्मान भारत कार्ड भी नहीं है। कृपया मेरे बेटे की जान बचाएँ। उसके इलाज के लिए कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़