मेरठ-गाजियाबाद एमएलसी सीट पर गठबंधन प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव, सपा ने रालोद के लिए छोड़ी सीट

सपा ने रालोद के लिए छोड़ी सीट
राजीव शर्मा । Mar 19 2022 5:31PM

विधानसभा चुनाव में मेरठ जिले में गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन कर चार सीटों पर कब्जे के बाद अब एमएलसी चुनाव में फतह की तैयारी तेज हो गई है। सपा ने मेरठ-गाजियाबाद सीट पर अपना दावा छोड़ते हुए रालेाद के खाते में यह सीट सौंप दी है,

मेरठ। विधानसभा चुनाव में मेरठ जिले में गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन कर चार सीटों पर कब्जे के बाद अब एमएलसी चुनाव में फतह की तैयारी तेज हो गई है। सपा ने मेरठ-गाजियाबाद सीट पर अपना दावा छोड़ते हुए रालेाद के खाते में यह सीट सौंप दी है, यानी सपा एमएलसी की मेरठ-गाजियाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इस सीट पर पहली बार चुनाव में उतरते हुए रालोद जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा करने जा रहा है।

मेरठ-गाजियाबाद सीट पर सपा के दावेदारी नहीं करने की घोषणा की सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने पुष्टि की है। राजपाल सिंह के अनुसार, यह सीट रालोद के खाते में रहेगी। फिलहाल यह सीट सपा के कब्जे में है और गाजियाबाद से राकेश यादव सपा कोटे से एमएलसी हैं। एमएलसी सीट रालोद के खाते में आते ही उम्मीदवारी के चयन के लिए कई नामों की चर्चा तेज हो गई है। मेरठ से सुनील रोहटा, बागपत से धीरज उज्जवल, सुभाष प्रमुख समेत अन्य नाम चर्चा में चल रहे हैं। एक-दो लोग गाजियाबाद से भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने भी बताया कि मेरठ से एमएलसी सीट पार्टी को मिल गई है। अब पहली बार इस चुनाव में रालोद द्वारा प्रत्याशी उतारा जाना लगभग तय हो गया है। साफ है, अब एमएलसी चुनाव में मेरठ सीट पर भी सपा-रालोद गठबंधन और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़