मुंबई आओ, डुबो-डुबो कर मारेंगे, निशिकांत दुबे के बयान पर राज ठाकरे का पलटवार

raj thackrey
ANI
अंकित सिंह । Jul 19 2025 12:09PM

राज ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक में लोग अपनी भाषा के लिए लड़ते हैं। एक रिक्शावाला भी जानता है कि भाषा के मुद्दे पर सरकार उसके पीछे खड़ी है। उसी तरह, आप भी एक स्तंभ की तरह बनो और मराठी में ही बोलो।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे की 'पटक पटक के मारेंगे' टिप्पणी पर पलटवार किया और कहा कि वह भाजपा नेता को मुंबई के समुद्र में डुबो देंगे। ठाकरे ने कहा कि भाजपा के एक सांसद ने कहा, 'मराठी लोगों को हम यहां पे पटक पटक के मारेंगे'...आप मुंबई आएं। मुंबई के समुंदर में डूबो-डुबो के मारेंगे। उन्होंने कहा कि मैं मराठी और महाराष्ट्र के लोगों के मामले में कोई समझौता नहीं करूँगा। जो लोग महाराष्ट्र में रहते हैं, उनसे मैं यही कहूँगा कि 'जितनी जल्दी हो सके मराठी सीखो, जहाँ भी जाओ, मराठी बोलो।' 

इसे भी पढ़ें: पता नहीं ये क्या बम है? नाना पटोले के हनीट्रैप रैकेट वाले सवाल पर विधानसभा में फडणवीस ने क्यों दिया ऐसा जवाब

राज ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक में लोग अपनी भाषा के लिए लड़ते हैं। एक रिक्शावाला भी जानता है कि भाषा के मुद्दे पर सरकार उसके पीछे खड़ी है। उसी तरह, आप भी एक स्तंभ की तरह बनो और मराठी में ही बोलो। यही मैं आप सभी से निवेदन करने आया हूँ। राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे को चुनौती देते हुए कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कहा, 'मराठी लोगों को हम यहां पे पटक पटक के मारेंगे'...आप मुंबई आइए। मुंबई के समुंदर में डूबो-डुबो के मारेंगे।"

इससे पहले मराठी बनाम हिंदी विवाद पर निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था कि तुम लोग हमारे पैसों पर पल रहे हो। तुम्हारे पास किस तरह के उद्योग हैं?... अगर तुममें इतनी हिम्मत है कि हिंदी बोलने वालों को हरा सकते हो, तो तुम्हें उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी हरा देना चाहिए। अगर तुम इतने बड़े 'बॉस' हो, तो महाराष्ट्र से बाहर निकलो, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु आओ - 'तुमको पटक पटक के मारेंगे'... हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी।

इसे भी पढ़ें: मराठा युवाओं को बांट दिए आदिवासी प्रमाण पत्र, विभागीय उपायुक्त को मंत्री ने सीधे किया निलंबित

राज्य में, खासकर मुंबई महानगर क्षेत्र में, हिंदी-मराठी विवाद तब भड़क उठा जब शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसे विपक्षी दलों ने स्कूलों में त्रि-भाषा नीति और पहली कक्षा से हिंदी पढ़ाने से संबंधित दो सरकारी प्रस्तावों को लेकर सरकार पर हमला बोला।

All the updates here:

अन्य न्यूज़