Drugs Seized At Attari: अटारी बॉर्डर पर करीब 700 करोड़ रुपये की 102 किलो हेरोइन जब्त, मुलेठी की खेप में छिपाकर रखी गई थी

heroin
prabhasakshi
रेनू तिवारी । Apr 25 2022 9:08AM

पंजाब की अटारी सीमा पर सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को मुलेठी की खेप में छिपाकररखी गई 100 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त कर ली। मुलेठी की यह खेप अफगानिस्तान से आई थी। जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अमृतसर। देश की सीमाओं से नशे के गैरकानूनी व्यापार पिछले काफी दिनों में तेज किया गया है लेकिन देश की सेना के जवानों की आंखें इतनी तेज है कि काली रात के अंधेरे में भी वह देश के दुश्मनों को पहचान लेती हैं। पंजाब की अटारी सीमा पर एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के बढ़ते मामले दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता का विषय : स्वास्थ्य मंत्री

 

अटारी में  102 किलो हेरोइन जब्त 

पंजाब की अटारी सीमा पर सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को मुलेठी की खेप में छिपाकररखी गई 100 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त कर ली। मुलेठी की यह खेप अफगानिस्तान से आई थी। जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री का आवास घेरा 

 मुलेठी  की खेप में छिपाकर रखी गई थी

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, हेरोइन को दिल्ली के एक व्यक्ति द्वारा अफगानिस्तान से आयात की गई मुलेठी की खेप में छिपाकर रखा गया था। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से सूखे मेवे, ताजे फल और जड़ी-बूटियों का नियमित आयात इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी के माध्यम से होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़