राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में तकरार, पार्टी नेता ने कहा- पुनर्विचार करें आलाकमान

sanyam lodha
ANI
अंकित सिंह । May 30 2022 10:28AM

संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस ने तीनों उम्मीदवार राजस्थान से बाहर के तय किए हैं। प्रत्याशी तय करना पार्टी का अधिकार है लेकिन राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को प्रत्याशी नहीं बनाने से राजस्थान के लोगों में गहरी निराशा है।

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में भी पी चिदंबरम, जयराम रमेश, विवेक तन्खा और अजय माकन जैसे कई वरिष्ठ नेताओं का नाम है। साथ ही साथ कांग्रेस की ओर से राजस्थान से भी तीन उम्मीदवार बनाए गए हैं। पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। अब इसको लेकर राजस्थान में विवाद शुरू हो गया है। पार्टी के एक विधायक ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठा दिया है। कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर पार्टी को एक बार फिर से पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। वरना इससे नुकसान होगा। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा का नाम नहीं

संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस ने तीनों उम्मीदवार राजस्थान से बाहर के तय किए हैं। प्रत्याशी तय करना पार्टी का अधिकार है लेकिन राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को प्रत्याशी नहीं बनाने से राजस्थान के लोगों में गहरी निराशा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं पार्टी से गुजारिश करता हूं कि वो पुनर्विचार करें और राजस्थान के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को राज्यसभा जाने का अवसर प्रदान करें। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने यह भी कह दिया कि ऐसा नहीं करने पर राजस्थान में अगले साल होने वाले चुनाव पर भी कांग्रेस पार्टी की संभावनाओं को भारी आघात पहुंचेगा। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर हमला करते हुए कमलनाथ का तंज, मैं हिंदू हूं बेवकूफ नहीं, हम धर्म को इवेंट नहीं बनाते

अब इसको लेकर भाजपा ने भी तंज कसा है। भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि मेरे मित्र, सदन में आपने कहा था कि आप गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम हैं और हमेशा गुलामी करना चाहते है। गुलाम को सवाल पूछने का हक किसने दिया? बाहरी लोगों को राज्यसभा चुनाव का टिकट देने का दर्द आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने आपको हर बार टिकट से वंचित रखा है। इसके जवाब में संयम लोढ़ा ने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार का मतलब गांधी-नेहरू की विचारधारा होता है, जैसे संघ परिवार का मतलब संघ की विचारधारा होता है। राजेंद्र राठौर जी आप व्यक्तिवादी सोच से बाहर आइये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़