राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा का नाम नहीं

anand sharma and gulam nabi azad
ANI
अंकित सिंह । May 30 2022 9:40AM

कांग्रेस की सूची में रंजीत रंजन और इमरान प्रतापगढ़ी का नाम चौंकाने वाला है। बाकी के नामों को लेकर इस बात की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी कि यह सभी लोग राज्यसभा के लिए उम्मीदवार जरूर बनेंगे। वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है।

देश में 57 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन 10 उम्मीदवारों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। हालांकि उम्मीदवारों की सूची से गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा का नाम गायब है। आपको बता दें कि आनंद शर्मा भी इस बार राज्यसभा से रिटायर हो रहे थे। माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी एक बार फिर से टिकट दे सकती है। पर ऐसा नहीं हुआ। वहीं गुलाम नबी आजाद नेता प्रतिपक्ष से पिछले साल रिटायर हुए थे। ऐसे में उन्हें भी राज्यसभा भेजे जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि दोनों ही लोगों का कांग्रेस की सूची में नाम शामिल नहीं है। यह दोनों जी- 23 के भी सदस्य बताए जाते हैं जो लगातार कांग्रेस में बदलाव की मांग करते रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव के लिए 10 तारीख को वोटिंग होगी जबकि 30 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। 

इसे भी पढ़ें: सिंगर मूसेवाला की हत्या पर गर्म हुई पंजाब की सियासत, भाजपा ने AAP और मान सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ से 2 प्रत्याशियों को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। छत्तीसगढ़ से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला राज्यसभा जाएंगे। रंजीत रंजन बिहार से ताल्लुक रखती हैं और वह पप्पू यादव की पत्नी भी हैं। हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से  विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है। राजस्थान से कांग्रेस ने 3 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी का नाम है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से झारखंड से किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। झारखंड में प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने हाल में ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, नोटबंदी की एकमात्र सफलता अर्थव्यवस्था का ‘डूबना’ है

कांग्रेस की सूची में रंजीत रंजन और इमरान प्रतापगढ़ी का नाम चौंकाने वाला है। बाकी के नामों को लेकर इस बात की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी कि यह सभी लोग राज्यसभा के लिए उम्मीदवार जरूर बनेंगे। वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वही महाराष्ट्र और झारखंड में उसके गठबंधन की सरकार है। वही उम्मीदवार नहीं बनाए जाने को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा का ट्वीट भी सामने आ गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। वहीं, नगमा ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी भी 18 साल की तपस्या इमरान भाई के आगे कम पड़ गई। अगले दो महीनों में राज्यसभा में 55 सीट रिक्त हो रही हैं। सात कांग्रेस सदस्य चिदंबरम (महाराष्ट्र), रमेश (कर्नाटक), अंबिका सोनी (पंजाब), विवेक तन्खा (मध्य प्रदेश), प्रदीप टम्टा (उत्तराखंड), कपिल सिब्बल (उत्तर प्रदेश) और छाया वर्मा (छत्तीसगढ़) अपने कार्यकाल पूरे करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़