कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के लिए 28 और विधानसभा उम्मीदवार घोषित किए

assembly candidates for Andhra Pradesh
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कांग्रेस अब तक 154 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने आठ-आठ सीटें अपनी सहयोगियों माकपा और भाकपा के लिए छोड़ी हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से अब पांच और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जानी बाकी है।

अमरावती। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 28 और उम्मीदवारों की घोषणा की तथा पहले घोषित 10 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को बदल दिया। पार्टी ने श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम उत्तर, विजयवाड़ा पूर्व, ओंगोल, कडप्पा, श्रीशैलम, हिंदूपुर सहित अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एल रामा राव विशाखापत्तनम उत्तर, एस पद्मश्री (विजयवाड़ा पूर्व), टी कल्याल असज़ल अली खान (कडप्पा) और आर असवर्धा नारायण (धर्मावरम) से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 10 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को बदल दिया है। ए कृष्णा राव श्रीकाकुलम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। डी श्रीनिवास (गजपतिनगरम), एम सुशील राजा (ताडिकोंडा - एससी), टी नागलक्ष्मी (ओंगोल), डी सुब्बा रेड्डी (कनिगिरी), एन किरण कुमार रेड्डी (कोवूर), पी वी श्रीकांत रेड्डी (सर्वपल्ली), यू रामकृष्ण राव (गुदुर - एससी), चंदनामुडी शिवा (सुल्लुरपेटा - एससी) और मोहम्मद हुसैन इनायतुल्ला (हिंदूपुर) से उम्मीदवार होंगे। 

कांग्रेस अब तक 154 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने आठ-आठ सीटें अपनी सहयोगियों माकपा और भाकपा के लिए छोड़ी हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से अब पांच और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जानी बाकी है। आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 13 मई को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़