Congress ने पूछा क्या इस बार शिवराज सिंह चौहान को टिकट मिलेगा?

Congress
ANI

भाजपा ने अब तक 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं। इन तीनों नेताओं को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है।

विपक्षी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कोई नहीं जानता कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाएगा या नहीं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अब तक जारी उम्मीदवारों कीतीन सूचियों में चौहान का नाम शामिल नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने पूछा कि जब उनकी अपनी ही पार्टी को उन पर भरोसा नहीं है तो राज्य की जनता उन पर कैसे भरोसा करेगी? उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘ भाजपा की सूचियां सामने आ रही हैं, लेकिन इनमें उनके (चौहान के) कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के नाम हैं। चौहान का नाम अब तक सूची में नहीं आया है। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसी को नहीं पता कि उनका नाम सूची में आएगा या नहीं।’’

भाजपा ने अब तक 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं। इन तीनों नेताओं को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है। नायक ने यह भी दावा किया कि भाजपा के केंद्रीय नेता चुनाव से पहले चौहान का नाम भी नहीं ले रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़