कांग्रेस ने नीतीश सरकार से कहा, स्वास्थ्य क्षेत्र के बजटीय आवंटन पर लाएं श्वेत पत्र

congress-asks-nitish-government-white-letters-brought-on-budget-allocation-of-health-sector
[email protected] । Aug 12 2018 10:26AM

बिहार कांग्रेस ने आज नीतीश कुमार सरकार से मांग की कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र में बजटीय आवंटन पर श्वेत पत्र लेकर आए। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग में ‘जनता के पैसे की संगठित तौर पर’ लूट मची हुई है।

पटना। बिहार कांग्रेस ने आज नीतीश कुमार सरकार से मांग की कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र में बजटीय आवंटन पर श्वेत पत्र लेकर आए। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग में ‘जनता के पैसे की संगठित तौर पर’ लूट मची हुई है। बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (पीएमसीएच) के दौरे के बाद आज शाम यह बयान दिया। यह बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है। 

कादरी ने कहा, “ हमने हाल ही में नालंदा मेडिकल कॉलेज का हालचाल देखा था जो हाल ही में बारिश का पानी भरने के बाद आईसीयू वार्ड में मछलियां तैरते हुई पाए जाने के बाद समाचार में आया था। यहां की बुरी स्थिति देखने के बाद हमने इससे बड़े अस्पताल खास तौर पर पीएमसीएच जाने के बारे में सोचा था। हम यहां अचंभित रह गए।” 

उन्होंने कहा, “ पीएमसीएच के भीतर की गंदगी देखकर किसी को भी यह बूचड़खाना लग सकता है। सरकार दावा करती है कि यहां 240 तरह की दवाइयों की आपूर्ति की जाती है लेकिन हमने अपनी जांच में सिर्फ 28 तरह की दवाइयों को ही उपलब्ध पाया।” कादरी ने कहा कि वह चाहते हैं राज्य सरकार इस पर श्वेत पत्र लेकर आए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़