- |
- |
कांग्रेस का ओवैसी पर हमला, एआईएमआईएम को बताया भाजपा की बी टीम
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 6, 2020 09:04
- Like

ओवैसी की पार्टी और भाजपा के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जो पार्टी तेलंगाना में पुराने शहर के बाहर कभी चुनाव नहीं लड़ी, वो बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे इलाकों में चुनावी मैदान में उतरती है।
पटना। कांग्रेस ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को भाजपा की ‘बी’ टीम करार देते हुए कहा कि जब भी नरेंद्र मोदी को हार नजर आती है, तब वे ओवैसी की पार्टी को हिदू-मुस्लिम की सियासत और ध्रुवीकरण के लिए मैदान में उतार देते हैं। वहीं, ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ओवैसी ज़िम्मेदार के नारों से दिल भर जाए तो विचार करें कि कांग्रेस को हारने कि ऐसी लत क्यों लग गयी है? कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से महज नौ पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी बिहार में किसकी मदद के लिए 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।’’
ओवैसी की पार्टी और भाजपा के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जो पार्टी तेलंगाना में पुराने शहर के बाहर कभी चुनाव नहीं लड़ी, वो बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे इलाकों में चुनावी मैदान में उतरती है। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘जब-जब मोदी जी को हार नजर आती है, तब-तब वो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को अपने झोले से वोटों के ध्रुवीकरण के लिए बाहर निकालते हैं, ताकि हिंदू-मुसलमान की सियासत में विकास और तरक्की की नाकामी छिप जाएं और सरकारों से सवाल न पूछे जाएं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘फूट डालो-बंटवारा करो’ की भाजपा की रणनीति अब ओवैसी जी सीमांचल में भी ले आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार और सीमांचल का क्या करेंगे? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सीएए और एनआरसी समर्थक है, मोदी जी के साथ खड़ी है लेकिन तेलंगाना में ओवैसी सत्ताधारी टीआरएस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ओवैसी, बसपा के साथ हैं और उत्तर प्रदेश में बसपा ने हाल में ही भाजपा को समर्थन दिया। सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या ओवैसी की एआईएमआईएम परोक्ष रूप से भाजपा समर्थक नहीं है?नीतीश कुमार-नरेंद्र मोदी जी ने अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए चुनाव को जाति-धर्म में बांटने की कोशिश की,पाकिस्तान की शरण में भी चले गए
वोटों के ध्रुवीकरण के लिए BJP ने ओवैसी जैसे अपने तोते को भी बँटवारे की स्क्रिप्ट देकर सीमांचल में उतारा
मगर जनता ने BJP-JDU के तोते उड़ा दिए pic.twitter.com/X8WbQmCsJ7— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 5, 2020
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनावी शोर थमा, 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को होगा मतदान
कांग्रेस नेता यह भी पूछा कि एक छोटा राजनैतिक दल मोदी जी के 2014 में सत्ता में आने के बाद अचानक किसके इशारों पर हेलीकॉप्टरों से प्रचार एवं बड़े शामियानों में जलसे करता है और ये साधन कहां से आ रहे हैं? वहीं, सुरजेवाला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘इस तोते की वजह से आप हरियाणा के राज्यसभा चुनाव हार गए? मध्य प्रदेश में आपके 26 विधायक भाजपा की गोद में बैठे हैं।’’ दरअसल सुरजेवाला ने एक ट्वीट में ओवैसी को ‘भाजपाई तोता’ बताया। ओवैसी ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में कितने ऐसे विधायक हैं, जो हमारा वोट लेकर चुनाव के बाद भाजपा से जुड़ गए और इसलिए कांग्रेस वोट चोर है। ओवैसी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में 191 ऐसी सीटें थीं, जहाँ भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था और इन 191 में से भाजपा 175 जीत गयी।
किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली में और संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 27, 2021 09:50
- Like

राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड हिंसक होने के बाद शांति स्थापित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली में और अधिक संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला किया।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड हिंसक होने के बाद शांति स्थापित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली में और अधिक संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। समझा जाता है कि शाह ने दिल्ली पुलिस को हिंसा में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड की हिंसा के बाद छावनी में तब्दील हुई दिल्ली! सुरक्षा बल तैनात, कई मेट्रो स्टेशन सहित रास्ते बंद
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। कितनी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि करीब 1,500 से 2,000 कर्मियों (15-20 कंपनियों) को तैनात किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में पहले से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 4,500 कर्मी तैनात हैं। मंत्रालय ने हालात के मद्देनजर आज दिन में दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे सिंघू, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा चौक और नांगलोई और उनके आसपास के क्षेत्रों में दोपहर से 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी।
इसे भी पढ़ें: बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने गलती से गणतंत्र दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराया
गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है, ‘‘ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1855 की धारा 7 के तहत प्रदत्त अधिकारों और जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए तथा अन्य कारणों से दिल्ली के क्षेत्रों...में 26 जनवरी दोपहर 12 बजे से रात 11 बजकर 59 मिनट तक इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर निलंबित करने का आदेश जारी करना जरूरी हो गया है। हालात के मद्देनजर दिल्ली में त्वरित कार्रवाई बल के कर्मियों को भी तैनात किया गया है और उत्पन्न वर्तमान स्थिति के मद्देनजर निगरानी कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह सचिव भल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह को हालात की जानकारी दी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने ट्रैक्टरों पर सवार सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा लाल किला और आईटीओ में प्रवेश करने के लिए अवरोधकों को तोड़े जाने के बाद स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि किसानों की ट्रैक्टर परेड कई जगहों पर हिंसक हो गयी जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। किसानों का एक समूह लाल किला भी पहुंच गया जहां उन्होंने किले के गुंबदों पर झंडे फहराये। लाठी-डंडे, हाथों में तिरंगा और अपने संगठनों का झंडा लिए हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर अवरोधक तोड़े और विभिन्न रास्तों से दिल्ली में प्रवेश करने के बाद वे लाल किला पहुंच गए।
Related Topics
Farmer Protest Farmer Tractor Rally Farmers Protest In Delhi Farmer Protest Today Farmers Republic Day Tractor Rally Farm Bill Farm Laws Delhi Farmers Protest Republic Day 2021 Farmer Tractor Rally On Republic Day Tractor Rally Farmers Protest On Republic Day Farmers Protest Live Updates Farmer Tractor Rally Live Updates Farmers Rally On Republic Day Farmers Tractor Rally Today Live Farmers Protest News Farmers Rally Latest News Farmer Tractor Rally News Farmer Protest Latest News Kisan Andolanट्रैक्टर परेड की हिंसा के बाद छावनी में तब्दील हुई दिल्ली! सुरक्षा बल तैनात, कई मेट्रो स्टेशन सहित रास्ते बंद
- रेनू तिवारी
- जनवरी 27, 2021 09:17
- Like

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, तोड़-फोड़ और अन्य अप्रिय घटनाओं के कारण बुधवार दिल्ली छावनी में तब्दील हो गयी है।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, तोड़-फोड़ और अन्य अप्रिय घटनाओं के कारण बुधवार दिल्ली छावनी में तब्दील हो गयी है। दिल्ली पुलिस मे 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दिल्ली में जगह-जगह फोर्स लगाई गयी है। लोगों की कड़ी जांच कर रही हैं पुलिस। दिल्ली में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं।
गाजीपुर मंडी, NH-9 और NH-24 को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों को शाहदरा, करकरी मोर और डीएनडी के साइड से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जाने की सलाह दे रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।प्रदर्शनकारियों का एक समूह किले की प्राचीर पर चढ़ गया और कल झंडे फहराए थे।
इसे भी पढ़ें: बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने गलती से गणतंत्र दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी सुरक्षा करणों से जामा मस्जिद और लाल किला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद हैं। इस स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है। अन्य सभी स्टेशन खुले हैं। सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं है। इसके अलावा दिल्ली आइटीओ से जुड़े कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली सिंघू सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई जहां किसान किसान बिल का विरोध कर रहे हैं।
Related Topics
Farmer Protest Farmer Tractor Rally Farmers Protest In Delhi Farmer Protest Today Farmers Republic Day Tractor Rally Farm Bill Farm Laws Delhi Farmers Protest Republic Day 2021 Farmer Tractor Rally On Republic Day Tractor Rally Farmers Protest On Republic Day Farmers Protest Live Updates Farmer Tractor Rally Live Updates Farmers Rally On Republic Day Farmers Tractor Rally Today Live Farmers Protest News Farmers Rally Latest News Farmer Tractor Rally News Farmer Protest Latest News Kisan Andolanकिसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के पीछे असामाजिक तत्व थे
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 27, 2021 08:53
- Like

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के पीछे कुछ असामाजिक तत्व थे।
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के पीछे कुछ असामाजिक तत्व थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाइयों के कारण कुछ असामाजिक तत्व परेड में शामिल हो गए और यह हिंसा का कारण बना।
इसे भी पढ़ें: बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने गलती से गणतंत्र दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराया
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक बयान में यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने परेड के पहले से तय मार्गों के कुछ स्थानों पर गलत तरीके से बैरिकेड लगाए थे। टिकैत ने कहा, यह जानबूझकर किसानों को बरगलाने के लिए किया गया था, इस वजह से ट्रैक्टरों पर किसान भटक गए।”
इसे भी पढ़ें: टोपी पहनकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
उन्होंने दावा किया कि इससे असामाजिक तत्वों को ट्रैक्टर परेड में प्रवेश का मौका मिला। उन्होंने कहा कि बीकेयू शांतिपूर्ण प्रदर्शन में विश्वास करता है और हिंसा के पीछे उपद्रवियों की पहचान करेगा।
#WATCH | Delhi: Protestors attacked Police at Red Fort, earlier today. #FarmersProtest pic.twitter.com/LRut8z5KSC
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Related Topics
भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत ट्रैक्टर परेड Farmer Protest Farmer Tractor Rally Farmers Protest In Delhi Farmer Protest Today Farmers Republic Day Tractor Rally Farm Bill Farm Laws Delhi Farmers Protest Republic Day 2021 Farmer Tractor Rally On Republic Day Tractor Rally Farmers Protest On Republic Day Farmers Protest Live Updates Farmer Tractor Rally Live Updates Farmers Rally On Republic Day Farmers Tractor Rally Today Live Farmers Protest News Farmers Rally Latest News Farmer Tractor Rally News Farmer Protest Latest News Kisan Andolan
