कांग्रेस उम्मीदवार वैथिलिंगम ने Puducherry सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

V Vaithilingam
प्रतिरूप फोटो
facebook account

पुडुचेरी में एक लोकसभा सीट है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, पुडुचेरी की इस एकमात्र लोकसभा सीट पर दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक एम. वैथियानाथन और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के घटक दलों के नेता भी मौजूद थे।

पुडुचेरी। पुडुचेरी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वी. वैथिलिंगम ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुडुचेरी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वैथिलिंगम केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी ए कुलोथुंगन को अपना नामांकन पत्र सौंपा। आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। उनके साथ पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक एम. वैथियानाथन और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेता भी मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: Gujarat । बीमार शेरनी की इलाज के दौरान मौत, तीन लोगों को कर चुकी थी घायल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के वर्तमान गृहमंत्री ए. नमस्सिवायम से 74 वर्षीय वैथिलिंगम का मुकाबला होगा। नमस्सिवायम ने सोमवार को पुडुचेरी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के उम्मीदवार जी. तमिजवेंधन और नाम तमिलर काची (एनटीके) की उम्मीदवार आर. मेनका ने भी उसी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। पुडुचेरी में एक लोकसभा सीट है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, पुडुचेरी की इस एकमात्र लोकसभा सीट पर दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़