कांग्रेस का आरोप, विरोधियों की निशाना बनाना मोदी सरकार की कार्य शैली

congress-charges-targets-of-opponents-working-style-of-modi-government
[email protected] । Aug 21 2019 9:31AM

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय कल मामले में सुनवाई करेगा और इतना होहल्ला मचाना ठीक नहीं है। वह संसद सदस्य हैं, पूर्व मंत्री हैं और वरिष्ठ नेता हैं, वह कहीं भाग नहीं रहे हैं।

नयी दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार विरोधी नेताओं को चुन चुनकर निशाना बना रही और यही उसकी कार्यशैली बन चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय मंगलवार सुबह चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा और तब तक इंतजार किया जाना चाहिए। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,  विरोधियों को चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। यह इस सरकार की कार्यशैली बन गयी है। शर्मा ने दावा किया,  सिर्फ विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है। क्या भाजपा में साधु-संत हैं। कई ऐसे नेता हैं जो हमारी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस या किसी अन्य विरोधी पार्टी में रहते हुए जांच के घेरे में थे लेकिन भाजपा में शामिल होते ही वो संत हो गए और उनके खिलाफ जांच बन्द हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्रा का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय कल मामले में सुनवाई करेगा और इतना होहल्ला मचाना ठीक नहीं है। वह संसद सदस्य हैं, पूर्व मंत्री हैं और वरिष्ठ नेता हैं, वह कहीं भाग नहीं रहे हैं। एजेंसियों ने जब भी बुलाया है वो गए हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि ये जो रहा है उससे भारत के प्रजातंत्र की छवि अच्छी नहीं बनती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़