कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा, भारत कब करेगा 'चाइना पे चर्चा'

Kharge asked China Pe Charcha
अभिनय आकाश । Dec 17 2022 1:27PM

कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, "मैंने इस सरकार को चीन से सावधान रहने की चेतावनी दी है। चीन के पैटर्न को देखें ... वे लद्दाख और अरुणाचल की तरफ तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भारत सरकार सो रही है।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की और पूछा कि भारत में "चीन पे चर्चा" कब होगी। खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि सदन के सभापति द्वारा उन्हें इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार दिए जाने के बावजूद उन्हें राज्यसभा में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन झड़प के बारे में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। अपने ट्वीट में खड़गे ने कहा कि चीनी सैनिक डोकलाम क्षेत्र में जम्फेरी रिज तक निर्माण कर रहे हैं जो रणनीतिक सिलीगुड़ी कॉरिडोर के बहुत करीब स्थित है। उन्होंने कहा कि यह मामला "हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता" का है।

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra के 100 दिन पूरे होने पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कहा- यात्रा बनी जन आंदोलन

युद्ध की तैयारी कर रहा चीन, केंद्र छुपा रहा 

चीनी सैनिकों के निर्माण के बारे में खड़गे का बयान राहुल गांधी के उस बयान से मेल खाता है जो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के 100वें दिन दिया था। राजस्थान में बोलते हुए, गांधी ने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है और तथ्यों को छिपा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं वर्तमान स्थिति से जो कह सकता हूं, चीन घुसपैठ की नहीं बल्कि पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है। खतरा साफ है लेकिन हमारी सरकार खतरे की अनदेखी कर रही है। केंद्र हमसे तथ्य छिपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह ऐसी चीजों को लंबे समय तक नहीं छिपा पाएगा। 

इसे भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष खरगे ने संसद में जताई चिंता, कहा संसद की बैठकों की संख्या कम होना समाज के वंचित वर्गों के हित में नहीं

कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, "मैंने इस सरकार को चीन से सावधान रहने की चेतावनी दी है। चीन के पैटर्न को देखें ... वे लद्दाख और अरुणाचल की तरफ तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भारत सरकार सो रही है। भाजपा ने गांधी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि वह भ्रम फैलाने और सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी को लगता है कि चीन के साथ निकटता होनी चाहिए। अब उन्होंने इतनी निकटता विकसित कर ली है कि उन्हें पता है कि चीन क्या करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़