महू में होगी कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, राहुल गांधी समेत जुटेंगे पार्टी के सभी दिग्गज नेता

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Jan 16 2025 2:43PM

जयराम रमेश ने कहा कि 27 जनवरी को महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर विभिन्न ब्लॉकों, जिलों और राज्यों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं, उन्होंने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है।

बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 27 जनवरी को महू में 'जय बापू, जय भीम और जय संविधान' रैली आयोजित करेगी। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 27 जनवरी को महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर विभिन्न ब्लॉकों, जिलों और राज्यों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। महू रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: डबल इंजन सरकार न तो सुशासन दे सकती और न सुरक्षा, सैफ अली खान पर हमले से तमतमा गए केजरीवाल

जयराम रमेश ने कहा कि 27 जनवरी को महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर विभिन्न ब्लॉकों, जिलों और राज्यों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं, उन्होंने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। महू रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 28 तारीख को कांग्रेस के इस नए कार्यालय में सभी पीसीसी अध्यक्ष आएंगे, सभी महासचिव वहां होंगे, प्रभारी वहां होंगे और हम बेलगाम में पारित नव सत्याग्रह संकल्प प्रस्ताव के बारे में बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: MCOCA case में AAP MLA नरेश बाल्यान को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

रमेश ने कहा कि वहां हमने घोषणा की थी कि यह वर्ष संगठन का वर्ष होगा। और हम 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 तक एक साल के लिए अलग-अलग राज्यों और जिलों में 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा' का आयोजन करने जा रहे हैं। हम इस पर भी चर्चा करेंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत कई विषयों पर बिना मतलब के ऐसे बयान देते रहते हैं। उन्होंने जो कहा है वह महात्मा गांधी का अपमान है और बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, उस पर हमला है। मोहन भागवत को इसके लिए जरूर माफी मांगनी चाहिए। ये राष्ट्रविरोधी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़