असम चुनाव: कांग्रेस के घोषणापत्र में गृहणियों को 2,000 रुपये प्रति माह, लोगों को मुफ्त बिजली के वादे

पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी असम के विचार (आईडिया) की हिफाजत करेगी, जिस पर भाजपा और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) हमले कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस दस्तावेज में कांग्रेस का निशान (चुनाव चिह्न) है, लेकिन असल में यह लोगों का घोषणापत्र है। इसमें असम के लोगों की आकांक्षाएं समाहित हैं।’’ कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने और सभी को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया है। इसके अलावा, चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा कर 365 रुपये करने का भी वादा किया गया है।We are aware that the RSS and BJP are attacking diverse cultures of this nation. Attacking our languages, history, our way to thinking, our way of being. So this manifesto provides a gurantee that we will defend the idea of the state of Assam: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/R5G7sDbsiH
— ANI (@ANI) March 20, 2021
इसे भी पढ़ें: असम की जनता से राहुल गांधी का वादा, कहा- कांग्रेस नफरत को खत्म कर असम में शांति लाएगी
राहुल ने कहा कि कांग्रेस असम के उस विचार की हिफाजत करने का वादा करती है, जिसमें संस्कृति, भाषा, परंपरा, इतिहास और सोचने का तरीका समाहित है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारा वादा है। आप जानते हैं कि भाजपा और आरएसएस भारत तथा असम की विविधतापूर्ण संस्कृति पर हमले कर रहे हैं। हम इससे रक्षा करेंगे।
अन्य न्यूज़












