कांग्रेस ने उदयनराजे पर किया पलटवार, कहा- लोग उनकी आलोचना को गंभीरता से नहीं लेते

congress-hit-back-at-udayanraj-said-people-do-not-take-their-criticism-seriously
[email protected] । Jan 14 2020 6:21PM

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भोसले ने भाजपा के इशारे पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह उस भाजपा में शामिल क्यों हुए जिसने शिवाजी महाराज स्मारक कार्य में ‘घोटाला’ किया और मोदी की उनसे तुलना कर उनका अपमान किया।

मुम्बई। भाजपा नेता उदयनराजे भोसले को ‘अजाणता राजा’ करार देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस ने छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज पर पलटवार किया और कहा कि लोग उनकी आलोचना को गंभीरता से नहीं लेते। सतारा से पूर्व लोकसभा सदस्य भोसले ने दिन में मराठा सम्राट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करने वाली एक पुस्तक को लेकर भाजपा की आलोचना करने पर शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस पर प्रहार किया था। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भोसले ने भाजपा के इशारे पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह उस भाजपा में शामिल क्यों हुए जिसने शिवाजी महाराज स्मारक कार्य में ‘घोटाला’ किया और मोदी की उनसे तुलना कर उनका अपमान किया।

इसे भी पढ़ें: उदयनराजे भोसले ने पुस्तक पर कहा, शिवाजी से किसी की तुलना नहीं की जा सकती

सावंत ने कहा, ‘‘ भोसले एक अजाणता राजा (ऐसा राजा जो अपने नागरिकों के बारे में कुछ नहीं जानता है) है ... मावला (शिवाजी के सिपाही) हैं जो हमारी तरह सही मायने में शिवाजी महाराज के दिखाये मार्ग पर आगे बढ़े हैं।’’ शिवाजी की ‘जाणता महाराज’ (एक ऐसा राजा जो अपने नागरिकों के बारे में सबकुछ जानता है और उन्हें समझता है) के रूप में सराहना की जाती है। सावंत ने कहा, ‘‘ लेकिन शिवाजी महाराज के वशंज मोदी मार्ग पर चल रहे हैं..... इसलिए महाराष्ट्र के लोग उन पर ध्यान नहीं देते और उनकी आलोचना को गंभीरता से नहीं लेते।’’भोसले ने दिन में ‘भाजपा नेता जयभगवान गोयल की पुस्तक ‘आज के शिवाजी:नरेंद्र मोदी’ की निंदा की थी और कहा था कि 17वीं सदी के इन मराठा सम्राट से दुनिया में किसी की भी तुलना नहीं की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: ‘तिपहिया’ सरकार सही से काम कर रही है: उद्धव ठाकरे

भोसले ने शिवसेना को अपने नाम से ‘शिव’ शब्द हटाने और ‘ठाकरे सेना’ नाम रखने की चुनौती दी। शिवेसना के अगुवा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं। भोसले की टिप्पणी से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा नेता जय भगवान गोयल की पुस्तक को सोमवार को ‘अपमानजनक’ करार दिया था और मराठा सम्राट के वंशजों से अपना रूख स्पष्ट करने और इस मुद्दे पर भाजपा छोड़ने को कहा था। भोसले कहा, ‘‘ किसी को ‘जाणता राजा’ कहना शिवाजी महाराज को छोटा करके दिखाना है। दुनिया में किसी की भी शिवाजी महाराज से तुलना नहीं की जा सकती है।’’ उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को राजनीतिक गलियारों में ‘जाणता राजा’ बोला जाता है। भोसले पिछले साल राकांपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़