'पूरी नहीं होने देंगे कांग्रेस की मंशा', Amit Shah बोले- हम उत्तराखंड में UCC लाए हैं, देश भर में भी लागू करेंगे

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2024 1:23PM

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया है। हमारे मध्य प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए।

मध्य प्रदेश के गुना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के अर्थतंत्र को तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है। मोदी जी ने देश में 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई है, ये चुनाव और 3 करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 10 साल में देश के करोड़ों गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। साथ ही मोदी जी ने कुछ ऐतिहासिक काम भी किए हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता BJP में शामिल, कांग्रेस ने उन्हें विश्वासघाती बताया

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया है। हमारे मध्य प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए। उन्होंने कहा है कि हम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे। ये (कांग्रेस) मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहते हैं। आप ये बताइए, क्या ये देश शरिया से चल सकता है? राहुल बाबा, आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है, वो करो। लेकिन जब तक भाजपा है, हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Crime | मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति ने महिला को पीटा, आंखों में मिर्च पाउडर डाला, मुंह बंद कर दिया

भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि ये देश UCC से चलेगा, ये हमारे संविधान की स्पिरिट है। हम उत्तराखंड में UCC लाए हैं और नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है कि हम देश भर में UCC को लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इस देश के विकास में सबसे पहली प्राथमिकता SC, ST और OBC को दी है। लेकिन, कांग्रेस कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है। कांग्रेस की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़