सिंधिया को किसान नेता के रूप में पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण: भाजपा

Congress is unfortunate to project Scindia as farmer leader
[email protected] । Jul 14 2017 4:41PM

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार तीखा हमला बोल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज निशाना साधा।

इंदौर। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार तीखा हमला बोल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर पिछले महीने किसानों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के प्रमुख विपक्षी दल द्वारा सिंधिया को किसान नेता के रूप में पेश किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। झा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश का किसान अहिंसा का पुजारी है। लेकिन कांग्रेस ने पिछले महीने (किसान आंदोलन के दौरान) किसानों को भड़काकर उन्हें हिंसक बनाने की कोशिश की। ऐसे में यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सिंधिया को किसान नेता बनाने की कवायद में जुटी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूबे में किसानों के एकमात्र नेता और अन्नदाताओं के सच्चे हमदर्द हैं।’’ पेड न्यूज को लेकर चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के जन सम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में पूछे गए सवालों पर झा ने यह कहते हुए टिप्पणी से इंकार कर दिया कि यह प्रकरण फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। लिहाजा इस सिलसिले में उनका कुछ कहना उचित नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हालिया आतंकी हमले की निंदा करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वारदात के जरिये लोगों की आस्था पर प्रहार किया गया है और नरेंद्र मोदी सरकार इससे जुड़े आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़