उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी किया 'तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा' थीम सॉन्ग, हरीश रावत ने कही यह बात

Uttarakhand Congress Twitter
प्रतिरूप फोटो

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमने जनता की भावना को समावेशित करके कहा है तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा। 5 साल में 3 मुख्यमंत्री और शासन व्यवस्था चौपट, कुशासन चरम पर, विकास ठप, मंहगाई से लोग त्रस्त हैं। इस व्यवस्था को बदलना है और ये नारा बदलाव का प्रतीक है।

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमने जनता की भावना को समावेशित करके कहा है तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा। दरअसल, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना 'थीम सॉन्ग' जारी किया है। जिसके जरिए कांग्रेस ने डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोला। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर खिलेगा 'कमल', बाढ़ में बह जाएगा पंजा, पुष्कर सिंह धामी का नहीं है कोई सानी: चुनावी सर्वे 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमने जनता की भावना को समावेशित करके कहा है तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा। 5 साल में 3 मुख्यमंत्री और शासन व्यवस्था चौपट, कुशासन चरम पर, विकास ठप, मंहगाई से लोग त्रस्त हैं। इस व्यवस्था को बदलना है और ये नारा बदलाव का प्रतीक है। उत्तराखंड कांग्रेस ने 'थीम सॉन्ग' को साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि उत्तराखंड को मुख्यमंत्री परिवर्तन प्रयोगशाला बनाकर भाजपा ने किया कबाड़ा, इसलिए तो जनता कह रही है- तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा। अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के इर्द-गिर्द रहती है सत्ता, क्या धामी अपने किले को सुरक्षित रख पाने में होंगे कामयाब ?  

हरीश रावत ने कहा कि 5 साल में 3 मुख्यमंत्री आए। एक मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र से पहले हटा दिया गया लेकिन उत्तराखंड के लोगों को नहीं बताया गया। वहीं दूसरे मुख्यमंत्री की क्यों नियुक्त हुई और उन्हें क्यों हटाया गया। इसके बारे में महज दो लोग ही जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह। ऐसे में उत्तराखंड खुद को अपमानित महसूस कर रहा है, इसीलिए यह थीम सॉन्ग लाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़