Congress leader Deshmukh ने एमपीसीसी अध्यक्ष पटोले को हटाने की मांग की, खरगे को लिखा पत्र

Nana Patole
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति “खतरनाक” है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के संसदीय बोर्ड के सदस्य देशमुख ने पार्टी के युवा नेता सत्यजीत तांबे के विद्रोह के लिए पटोले को जिम्मेदार ठहराया है।

नागपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने एमपीसीसी अध्यक्ष नाना पटोले को हटाने की मांग की है और इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति “खतरनाक” है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के संसदीय बोर्ड के सदस्य देशमुख ने पार्टी के युवा नेता सत्यजीत तांबे के विद्रोह के लिए पटोले को जिम्मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी

युवा नेता ने 30 जनवरी को विधानमंडल परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। खरगे को मंगलवार को लिखे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति ‘‘चिंताजनक” है और राज्य इकाई के अध्यक्ष को बदलने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़