कांग्रेस नेता दुलीचंद लोहिया ने थामा AAP का दामन

congress-leader-dulichand-lohia-join-to-aap

लोहिया ने कांग्रेस की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुये कहा कि दिल्ली के विकास के बारे में कांग्रेस के पास कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है। इसलिये उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता दुलीचंद लोहिया मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये। आप की ओर से जारी बयान में बताया गया कि लोहिया ने दिल्ली में आप सरकार के कामों से प्रभावित होकर आप की सदस्यता ग्रहण की है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में लोहिया का स्वागत करते हुये कहा कि उनके शामिल होने से राजौरी गार्डन क्षेत्र में आप मजबूत होगी। 

इसे भी पढ़ें: AAP ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, दिल्ली के मतदाता भाजपा को क्यों दें वोट?

लोहिया ने कांग्रेस की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुये कहा कि दिल्ली के विकास के बारे में कांग्रेस के पास कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है। इसलिये उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ ने भी लोहिया का पार्टी में स्वागत करते हुये कहा कि उनके आप में शामिल होने से न सिर्फ राजौरी गार्डन बल्कि समूचे पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़