कांग्रेस नेता Karan Singh ने उदयनिधि के बयान की निंदा की, बोले- यह पूरी तरह से अस्वीकार्य

Karan Singh
ANI
अंकित सिंह । Sep 4 2023 7:50PM

"सनातन धर्म" पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की निंदा करते हुए सिंह ने बयान को "दुर्भाग्यपूर्ण" कहा। सिंह ने कहा, "थिरु उदयनिधि का बेतुका बयान कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

डीएमके युवा विंग के सचिव और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन की "सनातन धर्म" पर टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। उनकी टिप्पणी पर देश भर में भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई, कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि यह नरसंहार का आह्वान था और अन्य ने उदयनिधि पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। बाद में, उदयनिधि स्टालिन ने नरसंहार के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि उनका भाषण सामाजिक बुराइयों का संकेत था। इस बीच, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने सोमवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म' बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" और "पूरी तरह से अस्वीकार्य" है।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: क्या सोची समझी रणनीति का हिस्सा है Udhayanidhi का बयान, BJP से मुकाबले की है तैयारी

सिंह ने बयान को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया

"सनातन धर्म" पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की निंदा करते हुए सिंह ने बयान को "दुर्भाग्यपूर्ण" कहा। सिंह ने कहा, "थिरु उदयनिधि का बेतुका बयान कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस देश में करोड़ों लोग कम या ज्यादा हद तक सनातन धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हैं। इसके अलावा, दुनिया में सबसे महान सनातन धर्म मंदिर तमिलनाडु में हैं - तंजावुर में, श्रीरंगम में, तिरुवन्नामलाई में, चिदंबरम में, मदुरै में, सुचिन्द्रम में, रामेश्वरम में और भी बहुत कुछ।'' उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि एक जिम्मेदार राजनेता इस तरह का पूरी तरह से अस्वीकार्य बयान देता है। मैं शानदार तमिल संस्कृति का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मैं थिरु उदयनिधि के बयान पर कड़ी आपत्ति जताता हूं।

इसे भी पढ़ें: Udhayanidhi Stalin बोले- मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, मैं हर केस का सामना करने के लिए तैयार

I.N.D.I.A. पर BJP का वार

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूरे मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि घमण्डिया गठबंधन के नेताओं में भारत की सभ्यता को, मूल आस्था को, सनातन धर्म को, हिंदू धर्म को गाली देने, कोसने और अपमानित करने की एक प्रतियोगिता सी शुरू हो गई है। तीन दिन पहले ये घटना हुई। ये घटना अनायास या अचानक नहीं हुई है। एक सेमिनार में उदयनिधि ने ऐसा बोला है। उससे पहले घमण्डिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें वो संयोजक और नेता तय नहीं कर पाए, लेकिन 'सनातन धर्म' को नीचा दिखाने की नीति तय कर ली। भाजपा नेता ने कहा कि कभी उदयनिधि, कभी कार्ति चिदंबरम, कभी प्रियंका खड़गे, कभी बिहार के शिक्षा मंत्री, कभी अखिलेश यादव के प्रमुख नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और कभी केजरीवाल के नेता गौतम जी, ये सब एक योजना के तहत अलग-अलग समय पर इस काम में लग गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़