कांग्रेस नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट ने PM मोदी से की मुलाकात, भाजपा में शामिल होने की खबरों का किया खंडन

Shweta Brahmbhatt
प्रतिरूप फोटो
Facebook Image

कांग्रेस नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट ने इस बात से इनकार किया कि वह भाजपा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने मुलाकात का समय देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। विदेश में पढ़ाई करने वाली और एचएसबीसी बैंक के साथ काम कर चुकीं श्वेता ने आईआईएम बेंगलुरू से पढ़ाई करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी।

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट ने मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, लेकिन बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी और वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहीं। श्वेता ने अपने पिता और कांग्रेस नेता नरेंद्र ब्रह्मभट्ट के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीर फेसबुक पर डाली और लिखा, ‘‘राजभवन में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ शुभेच्छा मुलाकात।’’ 

इसे भी पढ़ें: WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरोस की बात सुनकर प्रसन्न हुए PM मोदी, कही यह अहम बात 

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्वेता ने इस बात से इनकार किया कि वह भाजपा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने मुलाकात का समय देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। विदेश में पढ़ाई करने वाली और एचएसबीसी बैंक के साथ काम कर चुकीं श्वेता ने आईआईएम बेंगलुरू से पढ़ाई करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें मणिनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया था। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने तीन बार मणिनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया। भाजपा के सुरेश पटेल ने 2017 के चुनाव में श्वेता ब्रह्मभट्ट को हरा दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़