क्या सिद्धू की पंजाब से होने वाली है विदाई ? कांग्रेस आलाकमान इस्तीफे को कर सकता है स्वीकार

Sidhu

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अगर सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार कर लेती है तो पिछले कुछ वक्त से चल रहे सियासी उठापटक के बीच में यह नया मोड़ होगा। क्योंकि पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मना करने के बावजूद सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष पद की कुर्सी सौंपी थी।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है।मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी सहित सहयोगियों के साथ अपने निरंतर मतभेदों के मद्देनजर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया था लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस अब जल्द ही उनका इस्तीफा स्वीकार कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: क्या चन्नी के मुख्यमंत्री बन जाने से नाराज हैं सिद्धू ? CM के बेटे नवजीत की शादी में नहीं हुए शामिल 

नए उम्मीदवार की तलाश शुरू 

अंग्रेजी समाचार पत्र 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने संभावित उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अगर सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार कर लेती है तो पिछले कुछ वक्त से चल रहे सियासी उठापटक के बीच में यह नया मोड़ होगा। क्योंकि पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मना करने के बावजूद सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष पद की कुर्सी सौंपी थी और फिर विवाद बढ़ने के बाद कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कई गंभीर आरोप भी लगाए। कैप्टन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने प्रदेश को एक दलित सीएम दिया। लेकिन सिद्धू की उनके साथ भी दाल नहीं गली और मुख्यमंत्री चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया था। 

इसे भी पढ़ें: आशीष मिश्रा की पेशी के बाद सिद्धू ने खत्म किया अनशन, बोले- सत्य की हमेशा होती है जीत 

सिद्धू के पास हैं विकल्प

माना जा रहा है कि कांग्रेस अगर सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार करती है तो उनके पास काफी विकल्प हैं। लेकिन सिद्धू क्या कदम उठाते हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़