'कांग्रेस सिर्फ सत्ता के लिए घोषणा करने में नंबर 1', सिंधिया बोले- भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है

jyotiraditya scindia
ANI
अंकित सिंह । Jul 26 2023 6:37PM

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए घोषणाएं करने में नंबर 1 पर आती है लेकिन फिर जनता को पूरी तरह से भूल जाती है। उन्होंने कहा कि जनता उनके इस व्यवहार से अच्छी तरह से वाकिफ है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनावी राज्य होने के नाते मध्य प्रदेश में राजनीति भी लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा फिलहाल सत्ता में है। 2020 में सियासी उठापटक के बाद भाजपा सत्ता में आई थी। कांग्रेस एक बार फिर से चुनाव जीतना चाहती है। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि सत्ता की कुर्सी के लिए देश की पुरानी पार्टी घोषणाएं करने में नंबर वन है। आपको बता दें कि कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे थे। हालांकि, 2020 में वह भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई थी। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले Madhya Pradesh में हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, नर्मदा नदी को लेकर चलाएगी बड़ा अभियान

सिंधिया ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए घोषणाएं करने में नंबर 1 पर आती है लेकिन फिर जनता को पूरी तरह से भूल जाती है। उन्होंने कहा कि जनता उनके इस व्यवहार से अच्छी तरह से वाकिफ है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है...हमारी एक सोच और विचारधारा है, वह है जन सेवा, जन कल्याण और गरीब कल्याण। उन्होंने कहा कि इसी के आधार पर हमारी सरकार चलती है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ISBT, 1000 बेड का अस्पताल संभव हो पाता? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी की सरकार विकास और प्रगति पर केंद्रित है। 

इसे भी पढ़ें: MP में Ladli Behna Yojana ने BJP के लिए बदला माहौल! इन रणनीति के साथ चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा

कांग्रेस का वादा

कांग्रेस ने बुधवार को वादा किया कि अगर साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में उसकी सरकार बनती है तो किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और उनके कृषि ऋण तथा बकाया बिजली माफ कर दिये जायेंगे। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन के तहत राज्य में किसानों पर ऋण का बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी ‘‘कृषक न्याय योजना’’ से कृषि में किसानों की लागत में कमी आएगी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुछ देर के लिए बिजली चली गई थी। कमलनाथ ने कहा, ‘‘हमने पहले चरण में (2018 चुनाव के बाद जब कांग्रेस सत्ता में थी) 27 लाख किसानों का कृषि ऋण माफ किया। यह योजना जारी रहेगी, इसके अलावा, हम कृषक न्याय योजना शुरू करेंगे जिसके तहत किसानों को सिंचाई में उपयोग किए जाने वाले पांच हॉर्स पावर तक के पंपों के लिए मुफ्त बिजली सहित अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़